27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: डीइओ ने 689 प्रधान शिक्षकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों से किया जवाब-तलब

ई -शिक्षा पोर्टल पर वर्ग एक में नामांकन शून्य होना 689 विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को महंगा पड़ा है.

Motihari: मोतिहारी. .ई -शिक्षा पोर्टल पर वर्ग एक में नामांकन शून्य होना 689 विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को महंगा पड़ा है. डीइओ राजन कुमार गिरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए 689 विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों से जवाब-तलब किया है. दो दिनों के अंदर जवाब देते हुए वर्ग एक में नामांकित छात्रों का डाटा पोर्टल पर इंट्री करने का निर्देश दिया है अन्यथा कि स्थिति में वेतन स्थगित करने की बात कही है. डीइओ ने कहा है कि वर्ग एक के छात्रों का ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री नहीं होना प्रधानाध्यापकों की उदासीनता ,लापरवाही,मनमानी,स्वेच्छाचारिता व वरीय अधिकारिेयों के निर्देश की अवहेलना को परिलक्षित करता है. बताया कि दो दिनों के अंदर यदि वर्ग एक के छात्रों की इंट्री पोर्टल पर नहीं की जाती है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा. डीइओ ने जिन विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों या प्रभारी प्रधानाध्यापकों से जवाब-तलब किया है उनमें आदा पुर प्रखंड के 18,अरेराज के 53,बंजरिया प्रखंड के 17,चकिया के 49,छौडादानो के 15,चिरैया के 23,ढाका के 41,घोडासहन के 33,हरसिद्धि के 23,कल्याणपुर के 35,केसरिया के 31,कोटवा के 27,मधुबन के 12,मेहसी प्रखंड के 12,मोतिहारी के 22,पहाडपुर के 34 ,पकड़ीदयाल के 20,पताही के 37,फेनहरा के दस ,पीपराकोठी के सात,रामगढवा के 45,रक्सौल के 22,संग्रामपुर के 22, सुगौली के 32, तेतरिया के 11 व तुरकौलिया प्रखंड के 24 विद्यालय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel