Motihari: बंजरिया. वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ शनिवार को जटवा पुल चौक से बंजरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय तक शांतिपूर्ण फ्लैग मार्च एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा निकला गया. जो बंजरिया प्रखंड कार्यालय पर पहुंच धरना में एक दिवसीय धरना में तब्दील हो गया. जिसका नेतृत्व एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव डॉ. शमीमुल हक कर रहे थे. धरना के बाद बीडीओ व सीओ के कार्यालय में नहीं रहने के कारण अंचल कार्यालय में पदस्थापित प्रशासी पदाधिकारी अजीत कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. डॉ. शमीमुल हक ने कहा ये कानून वक्फ के जरिए चलाये जा रहे मदरसा, मस्जिद, कब्रिस्तानों पर सीधे हमला है और ये वक्फ संशोधन बिल भारतीय संविधान के खिलाफ है. मौके पर एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे. वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी के रूप में अजीत कुमार पांडेय, बंजरिया थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है