Motihari: मोतिहारी . पीएम मोदी के 18 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी जोरशोर से चल रही है. गांधी मैदान सहित उसके आसपास के इलाकों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. शनिवार को चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय मोतिहारी पहुंचे. उन्होंने डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ गांधी मैदान पहुंच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लिया. अस्थायी थाना का भी निरीक्षण किया. वहां तैनात पुलिस पदाधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने प्रतिदिन शहर में वाहन जांच अभियान चलाने, होटलों की गहन जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया. चार हेलिपैड बनाये जा रहे है. तीन हेलिपैड पुलिस लाइन व एक हेलिपैड मजुराहां में बन रहा है. डीआइजी ने चारों हेलिपैट का भी निरीक्षण किया. वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों चुस्त-दुरूस्त ड्यूटी करने का निर्देश दिया. मौके पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सदर एसडीओ स्वेता भारती, सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, गांधी मैदान के अस्थायी थाना के प्रभारी मनीष कुमार सहित पुलिस-प्रशसन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है