23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों का हुआ शपथ ग्रहण

नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को नव मनोनीत सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.

रक्सौल . नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को नव मनोनीत सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. नगर परिषद रक्सौल की सभापति धूरपति देवी की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) रश्मि सिंह के द्वारा सशक्त स्थायी समिति के लिए मनोनीत किये गये पार्षद डिंपल चौरसिया और घनश्याम प्रसाद गुप्ता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार निभा रहे थे. बिहार नगरपालिका एक्ट के तहत शपथ ग्रहण के बाद सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए सशक्त स्थायी समिति के सदस्य वार्ड नंबर 6 के पार्षद धनश्याम प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मुझे पूरी उम्मीद है कि नयी सशक्त स्थायी समिति नियमों के अनुसार काम करते हुए रक्सौल का विकास करेगी. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि नव मनोनीत सदस्यों के द्वारा सशक्त और सामान्य बोर्ड के माध्यम से शहर के विकास को लेकर जो भी विचार आयेगा, उसपर काम किया जायेगा. नगर परिषद रक्सौल की सभापति धुरपति देवी ने भी विश्वास जताया कि नयी सशक्त स्थायी समिति की टीम शहर के विकास को लेकर बेहतर काम करेगी. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को सभापति धुरपति देवी के द्वारा बुके, शॉल व डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया. जबकि सभापति धूरपति देवी के द्वारा भी डीसीएलआर रश्मि सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी को सम्मानित किया गया. इस दौरान शपथ ग्रहण में शामिल पार्षद रवि गुप्ता को भी सम्मानित किया गया. यहां बता दे कि जनवरी माह में चेयरमैन धूरपति देवी के द्वारा सशक्त स्थायी समिति से वार्ड नंबर 12 की पार्षद अनुरागिनी देवी को अपने कैबिनेट से हटाया गया था, जिसके बाद डिंपल चौरसिया का मनोनयन हुआ था. वहीं सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सोनू कुमार गुप्ता के इस्तीफे के बाद वार्ड नंबर 6 के पार्षद धनश्याम प्रसाद गुप्ता का मनोनयन किया गया था. मौके पर प्रभारी प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, पार्षद प्रतिनिधि छोटेलाल चौरसिया, राकेश वर्मा, राजू राम, सुधन यादव, अजीत कुमार श्रीवास्तव उर्फ गूड्डू कुमार, सहायक प्रशांत कुमार पाठक, सहायक बैजू कुमार जायसवाल, सोनू मंडल, रवि रंजन ठाकुर, स्नेह राहुल सहित अन्य नप कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel