Motihari: पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के मठबनवारी चौक स्थित भारत गैस एजेंसी परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मथुरा राम ने किया. इससे पहले पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने परिसर में स्थापित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बैठक में पार्टी नेताओं द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. वहीं कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के भावी प्रत्याशी चांद बाबू को जिताने की रणनीति तैयार की गयी. इस दौरान बसपा जिला प्रभारी विनय महाराज ने कहा कि कल्याणपुर विधानसभा मे संगठन बहुत ही मजबूत हो गया है, और सभी साथी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मजबूती से तैयार है. इसके लिए गांव-गांव संपर्क भी किया जा रहा है. कल्याणपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी चांद बाबू ने विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां के नेताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर लूटा है. शोषित, दलित, वंचित व गरीब जनता के अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए बसपा प्रतिबद्ध है. वही अमेरिका राम ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पंचायत की जनता के बीच जाकर मूलभूत समस्याओं को चिह्नित करने का निर्देश दिया, ताकि पार्टी चुनाव के दौरान उसे चुनावी एजेंडा में शामिल कर सके. मौके पर मो. तस्लीमुद्दीन, रविराज कुमार, अबुलैश शाह, किशोर राम, इनोतुल्लाह खान, वीरेंद्र राम, रमेश पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है