रक्सौल . रविवार को आदापुर प्रखंड के श्यामपुर के श्रीरामजानकी मठ परिसर में श्रीरामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ समाजसेवी दशई पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी श्रीरामनवमी के अवसर पर स्थानीय बाजार में शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. शोभायात्रा में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के हजारों श्रीरामभक्त गाजे-बाजे, ध्वजों, रथों आदि के साथ शामिल होंगे. बैठक को संबोधित करते हुए विहिप के महामंत्री नवलकिशोर गुप्ता ने कहा कि कोई भी देश अपने संस्कृति की जड़ों से कटकर अपनी पहचान नहीं बना सकता. भारत की संस्कृति में श्रीराम रचे-बसे है. शोभायात्रा का मौलिक उद्देश्य श्रीराम के आदर्शों को समाज में प्रतिष्ठित कर श्रीराम-राज्य का मार्ग प्रशस्त करना है. वही बजरंग दल के विकास कुमार ने बताया कि श्रीराम भारतीयों के आराध्य ही नहीं, भारत के सांस्कृतिक अस्मिता का भी प्रतिनिधित्व करते है. वही जमुनभार गांव में शोभायात्रा के सम्बन्ध में दूसरी बैठक पूर्व मुखिया शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित शोभायात्रा में लगभग डेढ़ दर्जन पंचायतों के हजारों लोग शामिल होंगे. मौके पर राजकिशोर कुमार, लव कुमार, मोनु कुमार, हेमंत कुमार, अरुण कुमार, नंदन कुमार, नीतेश कुमार, सूरज सिंह, छोटू कुमार, राकेश कुमार, रंजीत कुमार, भूषण कुमार, सुधांशु कुमार, रोहन सिंह, ऋषु शर्मा, अमरेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है