23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: गिरते भू-जल स्तर व नल जल योजना सुचारू रूप से कार्य न करने पर असंतोष

सिटीजन फोरम ऑफ़ मोतिहारी के चौथे कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक फोरम के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में फोरम उपाध्यक्ष रणजीत कुमार के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ.

Motihari: मोतिहारी. सिटीजन फोरम ऑफ़ मोतिहारी के चौथे कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक फोरम के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आर्य विद्यापीठ विद्यालय के प्रेक्षागृह में फोरम उपाध्यक्ष रणजीत कुमार के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. सर्वप्रथम महासचिव धर्मवर्धन प्रसाद द्वारा पिछले बैठक की कार्यवाही का प्रतिवेदन को सभा के द्वारा अनुमोदित किया गया. गिरते भूजल-स्तर के कारण नगर में सभी जगह नल-जल योजना के अन्तर्गत निर्बाध जल की उपलब्धता, वर्तमान एवं भविष्य के लिए महसूस की जा रही है. फोरम द्वारा नगर में सभी जगह नल-जल योजना सुचारू रूप से कार्य नहीं होने पर असंतोष एवं चिंता व्यक्त की गई और निर्णय लिया गया कि इस संदर्भ में प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं बुडको पदाधिकारी का ध्यानाकर्षण किया जाए. वृद्धजन सेवा की शुरुआत वार्ड नंबर 36 मे पूर्व अध्यक्ष विन्टी शर्मा के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया.आगामी कार्यक्रमों पर विचार करते हुए फोरम के संरक्षक बीरेंद्र जालान ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर जिला पदाधिकारी को पत्र के साथ फोरम का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. पूर्व सचिव राम भजन एवं सुधीर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में करने का निर्णय लिया गया. फोरम के उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने मतदाता जागरूकता को लेकर कई सुझाव दिए जिस पर फोरम आगे कार्य करेगा. बैठक में पूर्व अध्यक्ष बिंन्टी शर्मा, बीरेंद्र जालान, अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉक्टर रणजीत कुमार सचिव धर्म वर्धन प्रसाद, पूर्व सचिव राम भजन, चंदू मिश्रा, डॉ कमलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel