मोतिहारी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी व डीएम साैरभ जोरवाल ने गुरुवार को संयुक्त रूप से पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गृह में आवासित किशोरों से उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. उनके दिनचर्या तथा पठन पाठन व उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवक्ता के बारे में पूछताछ की. उन्होंने गृह की सुरक्षा व्यवस्था के साथ पूरी निगरानी एवं बालहितैषी माहौल कायम रखते हुए कुशल कार्यदायित्व के निर्वहन पर जोर दिया. इस दौरान डीएम ने बच्चों से बात चीत की और पूर्व की गलतियों को भूला कर जीवन की नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया. पर्यवेक्षण गृह अधीक्षक को बच्चो को फ्री लीगल एड देने का निर्देश दिया. मौके पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव मुख्य न्यायायिक दण्डाधिकारी एवं प्रधान दण्डाधिकारी, किशोर न्याय परिषद भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है