Motihari: मोतिहारी. पीएम ने मंच से सौंपी चाबियां, बोले-घर मिला तो कैसा लग रहा है. लाभुकों की आंखें हुईं नम, दिल से निकली दुआएं घर मिला तो कैसा लग रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सवाल सुनकर मंच पर पहुंचे दिव्यांग राजेंद्र कुमार भावविभोर हो उठा. झेंपते हुए उन्होंने सिर्फ सिर झुकाकर प्रणाम किया और पीएम के हाथों से अपने नये घर की चाबी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में जब लाभुकों को मंच पर बुलाकर चाबी सौंपी गयी, तो वह क्षण न केवल ऐतिहासिक बन गया बल्कि उन हजारों सपनों का पूरा होना भी साबित हुआ. जो वर्षों से पक्के घर की चाह में देखे जा रहे थे. प्रधानमंत्री ने मोतिहारी गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी. सबसे पहले दिव्यांग राजेंद्र कुमार को मंच पर बुलाया गया. उन्होंने मंच पर प्रधानमंत्री से चाबी ली. प्रधानमंत्री से मिलकर वह इतना अभिभूत थे कि शब्द ही नहीं निकल सके. कहा, अब यह घर केवल घर नहीं, हमारी किस्मत बन गया है. दूसरी लाभुक बबीता देवी थीं, जिन्हें भी प्रधानमंत्री ने मंच पर बुलाकर चाबी सौंपी. इसी तरह सफी आलम, सरस्वती देवी व लीलावती देवी को भी पीएम ने अपने हाथों से चाबी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है