Motihari: मोतिहारी- बंजरिया क्षेत्र संख्या-23 की नव निर्वाचित जिला पार्षद अनिता देवी को गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में पद की शपथ दिलायी. बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 के नियम 122 के तहत डीएम ने यह शपथ दिलायी. अनिता देवी पूर्व जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव की पत्नी हैं.पति की हत्या 26 फरवरी 2024 को चौक स्थित सोसाइटी के समीप कर दी गयी थी. उनकी हत्या के बाद यह सीट रिक्त हो गया और उपचुनाव हुआ. उपचुनाव में अनीता निर्विरोध निर्वाचित हुईं.डीएम ने उन्हें सर्टिफिकेट दिया. मौके पर नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है