Motihari: मोतिहारी. महात्मा गांधी केन्दीय विवि के डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्टडीज के छात्र-छात्राओं को एक माह का इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा करने के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रमाण पत्र दिया. इंटर्नशिप जिला जनसंपर्क कार्यालय के सौजन्य से पूरा कराया गया. इंटर्नशिप के कार्यक्रम में रिया गुप्ता, सुप्रिया कुमारी,अभिषेक कुमार,गौरव कुमार गोलू,रोशन कुमार,प्राची,ज्योति कुमारी,संजना श्रीवास्तव एवं वागीशा श्रीवास्तव ने भाग लिया.डीएम ने प्रमाण पत्र देने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,शंभू शरण पांडे व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है