23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: वन स्टॉप सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण, मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश

डीएम ने वन स्टॉप सेंटर कार्यालय का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया.

Motihari: मोतिहारी. डीएम ने वन स्टॉप सेंटर कार्यालय का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया. निरीक्षण के दौरान डीएम सौरभ जोरवाल ने केंद्र में संधारित विभिन्न पंजियों एवं कुछ निबंधित वादों से संबंधित संचिकाओं की जांच की. इसके साथ ही उन्होंने केस वर्कर एवं परामर्शियों से उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी ली तथा कार्य निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वन स्टॉप सेंटर में निबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जब तक सुरक्षा प्रहरी की नियमित नियुक्ति नहीं होती, तब तक पुलिस विभाग से दो गार्ड की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी कविता कुमारी ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सीय सहायता, कानूनी सहायता, मनो-सामाजिक परामर्श, एफआईआर/डीआईआर दर्ज कराने में सहयोग तथा पांच दिन की अल्पावास सुविधा प्रदान की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel