Motihari: मोतिहारी. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग , पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन 520 आसन् वाले राजीय कल्याण छात्रावा भवन अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय तुरकौलिया का डीएम ने निरीक्षण किया.कार्य की गुणवत्ता को देखा और समय पर निर्माण कार्य पुरा करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया. 520 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 46,35,28,000 रुपये 27 सितंबर 2022 को व तकनीकी स्वीकृति की राशि 44,79,16,511 दिनांक 23 अप्रैल-2023 को मिली थी. भवन निर्माण विभाग इस काम को अंजाम दे रही है. इस योजना के तहत दो छात्रावासों की संरचना निर्माण का काम पूरा हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है