24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: डीएम ने बोल्डर पीचिंग कार्य का लिया जायजा

पूछरिया गांव को बचाने के लिए गण्डक नदी में कटाव रोकने के लिए हो रहे बोल्डर पीचिंग कार्य का गुरुवार को डीएम ने जायजा लिया.

Motihari: संग्रामपुर. पूछरिया गांव को बचाने के लिए गण्डक नदी में कटाव रोकने के लिए हो रहे बोल्डर पीचिंग कार्य का गुरुवार को डीएम ने जायजा लिया. डीएम सौरभ जोरवाल ने बाढ़ नियंत्रण जल संसाधन विभाग के जेइ व एसडीओ से कार्यो के बारे में आवश्यक जानकारी ली, जहां उपस्थित ग्रामीण राघव सिंह,राजकिशोर सिंह,नरेंद्र सिंह व वीरेंद्र सिंह ने डीएम को बताया कि विभाग के देर से कटाव रोकने हेतु बोल्डर पिचिंग कार्य शुरू किया गया. वहीं जहां बोल्डर पीचिंग कार्य तत्काल जरूरत है उससे अलग कार्य कराया जा रहा है . नदी में पानी बढ़ गया है, जिससे कटाव का खतरा बढ़ सकता है. विभागीय जेई के प्रति ग्रामीणों का शिकायत रहा कि छह वर्ष से कटाव रोकने के लिए कई तरह के कार्य इनके देख रेख में हुआ, लेकिन कोई कारगर साबित नहीं हुआ. डीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कार्यो के बारे में जानकारी ली. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पन्द्रह दिनों में कार्य पूरा कर लिया जायेगा. डीएम ने बताया कि ग्रामीणों ने जो जानकारी दिया है, उसको लेकर जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से समीक्षा किया जायेगा. मौके पर एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीएम अरेराज अरुण कुमार, डीएसपी रंजन कुमार, नगर आयुक्त मोतिहारी, बीडीओ अनुराग आदित्य आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel