Motihari: मोतिहारी. रघुनाथपुर से मजुराहा फायरिंग रेंज को जोड़ने के लिए वैकल्पिक मार्ग की संभावना तैयार करने के उद्देश्य से डीएम सौरभ जोरवाल ने मंगलवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण किया और कई अहम जानकारियां हासिल की. यहां के बाद डीएम रोइंग क्लब गए जहां पर्यटन के विकास को लेकर के नगर आयुक्त के साथ विचार विमर्श किया. जिला स्कूल जाने के लिए बनाये जा रहे नए पथ स्थल का भी निरीक्षण किया. उसके बाद पिपराकोठी गए जहां पिपराकोठी झील (धनौती नदी) का मुआयना किया उसे पर्यटकीय स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सुश्री प्रिया रानी एवं अंचल अधिकारी पिपराकोठी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है