Motihari: रक्सौल :
बिहार सरकार द्वारा मुफ्त विधुत योजना का लाभ आदापुर प्रखण्ड के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त विधुत का लाभ मिलेगा. इसको लेकर स्थानीय पॉवर सब स्टेशन परिसर में गुरूवार को कनीय विधुत अभियंता प्रीतम कुमार बंटी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुयी. बैठक में विभिन्न पंचायतों में कार्यरत सभी एमआरसी हिस्सा लिए. इस दौरान कनीय विधुत अभियंता प्रीतम कुमार बंटी ने बताया कि अब मुफ्त विधुत योजना का लाभ देने के नाम पर साइबर फ्रॉड गिरोह सक्रिय हो गए है. इसलिए मुफ्त विधुत योजना की जानकारी देने एवं साइबर फ्रॉड से बचने के लिए प्रखंड क्षेत्र के बाजारों एवं गांवों में उपभोक्ता जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक विधुत बिल मुफ्त कर दिया है. अब 125 यूनिट तक खपत करने वाले घरेलू उपभोक्तओं को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. अगर कोई घरेलू उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक खर्च करते हैं तो उनके खपत से 125 यूनिट मुफ्त घटाकर बचे हुए यूनिट पर सब्सिडी रेट विधुत बिल देय होगा. वैसे 125 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या आदापुर सेक्शन में काफी कम है. ऐसे में अत्यधिक उपभोक्ताओं को इस मुफ्त बिजली योजना का भरपूर लाभ मिल सकेगा. वही उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सभी उपभोक्तओं से अपील किया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार के आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है. किसी को अपना ओटीपी नहीं बताना है. विधुत विभाग के नाम पर भेजा गया कोई लिंक को नहीं खोलना है. अन्यथा आपके साथ मुफ्त बिजली योजना के नाम पर धोखाधड़ी हो जायगा. साइबर फ्रॉड आपके एकाउंट खाली कर सकते है. उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से योजना का लाभ सभी घरेलू उपभोक्ताओं को स्वतः मिलना शुरू हो जाएगा. इसलिए आप सभी उपभोक्ता जिम्मेवार और जागरूक ग्राहक बनिए और साइबर फ्रॉड से बचिए. मौके पर सुपरवाइजर प्रवीण कुमार, मानव बल बिरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, प्रेमशंकर कुमार, अनिल प्रसाद यादव, अशोक सिंह, चंदन साह, आकाश कुमार, मो जिकरुल्लाह, अविनाश कुमार, शर्मा यादव, शशि कुमार, दीपक कुमार, संदीप कुमार, उपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, राहुल ओझा, बृजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है