Motiharai: चकिया . जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती रविवार को स्थानीय व्यापार मंडल स्थित भाजपा विधानसभा कार्यालय में मनाई गई. स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सांस्कृतिक और धार्मिक आधार पर विभाजन के घोर विरोधी थे.उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है .उनका बलिदान आजाद भारत का पहला राजनीतिक बलिदान है जो देश के लिए हुआ. हम सभी को यह भी याद रखने की आवश्यकता है कि देश में आजादी के बाद जनसंघ के कार्यकर्ताओं के साथ कैसा व्यवहार होता था. इसके बावजूद कार्यकर्ताओं ने विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्र के लिए समर्पित रह कर देश की सेवा की है. हम सभी को इससे प्रेरणा लेना चाहिए. श्रद्धांजलि सभा को नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री, विधानसभा संयोजक रोहित सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया.इस मौके पर राजीव सिंह उर्फ बुलु सिंह,सुधीर मिश्रा, कृष्णा शर्मा, अनूपलाल कुशवाहा, डॉ बच्चा प्रसाद,मोहन भार्गव, नीरज यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है