23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dream11 से बदली किस्मत, मोतिहारी के नीतीश कुमार ने जीते 5 करोड़, पिता हो गए भावुक

Dream11: बिहार के मोतिहारी जिले के एक साधारण युवक नीतीश कुमार ने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 पर 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीतकर न केवल अपनी किस्मत बदली, बल्कि पूरे गांव का मान बढ़ाया.

Dream11, सुजीत पाठक मोतिहारी: मोतिहारी जिले के कोटवा प्रखंड अंतर्गत मच्छर गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी नीतीश कुमार ने फैंटेसी गेम प्लेटफॉर्म Dream11 पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीत ली है. जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और हर तरफ नीतीश के बारे में लोग बात करने लगे. गांव के लोग नीतीश के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी सराहना कर रहे हैं. आसपास के गांवों से भी लोग उन्हें देखने और उनकी कहानी जानने आ रहे हैं.

4B43Eba7 D1Fd 42E1 85E4 4Ca93C3A421B
Dream11 से बदली किस्मत, मोतिहारी के नीतीश कुमार ने जीते 5 करोड़, पिता हो गए भावुक 3

क्या बोले नीतीश कुमार

मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने बताया कि यह जीत उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसी है. उन्होंने कहा, “मैं पिछले कई वर्षों से Dream11 पर टीम बना रहा था. हार और जीत का सिलसिला चलता रहा, लेकिन इस बार मेहनत और अनुभव ने साथ दिया और किस्मत ने भी मुस्कुराया.” उन्होंने आगे कहा कि टीम बनाने के लिए उन्होंने खिलाड़ियों की फॉर्म, पिछला रिकॉर्ड और पिच की स्थिति का गहराई से अध्ययन किया था.

पिता हो गए भावुक

नीतीश की इस सफलता से न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे गांव को गर्व हो रहा है. उनके पिता जादू लाल प्रसाद और परिवार के अन्य सदस्य बेहद भावुक हैं और बेटे की इस उपलब्धि को भगवान का आशीर्वाद और उसकी मेहनत का फल मानते हैं.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 155 करोड़ की लागत से 3 मेन रोड का होगा कायाकल्प

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पैसों का क्या करेंगे

नीतीश इस इनामी राशि का सदुपयोग करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पैसे से वह सबसे पहले अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारेंगे. इसके अलावा वे समाज सेवा में भी हाथ आजमाना चाहते हैं और गांव के बच्चों की शिक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए कुछ सार्थक कार्य करना चाहते हैं.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel