Motihari : डुमरियाघाट. झारखंड में हुए सड़क दुर्घटना में क्षेत्र के सेम्भुआपुर गांव के रहने वाले ट्रक चालक की मौत हो गयी. मृतक बलिंद्र यादव उम्र 40 वर्ष है. जो सेम्भुआपुर पंचायत के मठ टोला गांव का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार वह झारखंड में ट्रक चालक का काम करता था. जहां पिछले 2 अगस्त को वह सड़क दर्घटना में घायल हो गया . जिसे झारखंड पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए वही के अस्पताल में भर्ती कराया गया . वही घटना की सूचना मिलते झारखंड पहुचे परिजनों ने उसे बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए वहां से लेकर रविवार को बड़े अस्पताल में ले जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते मे उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद उसके शव को परिजनों द्वारा उसके पैतृक गांव लाया गया. जहा स्थानीय पुलिस के मदद से पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विक्की कुमार बालेंदु ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है