23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: प्रखंड के 52 विद्यालयों के 552 बच्चों का त्रुटिपूर्ण आंकड़े का होगा सुधार

प्रखंड के 52 विद्यालयों के 552 बच्चों का त्रुटिपूर्ण आंकड़ों का सुधार किया जाएगा. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है.

Motihari: पीपराकोठी . प्रखंड के 52 विद्यालयों के 552 बच्चों का त्रुटिपूर्ण आंकड़ों का सुधार किया जाएगा. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है. त्रुटिपूर्ण डाटा सुधार का कार्य तीन माह से किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत 1104 बच्चों के आंकड़े सुधार किए गए. ये सभी वर्ष 24-25 के लाभुक योजना के लाभार्थी है. विभाग ने 1656 बच्चों के त्रुटिपूर्ण आंकड़ें सुधार करने की भेजा था. परंतु अभी 552 शेष बचे हैं. विभाग ने त्रुटियों का निराकरण कर तीन दिनों के अंदर ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करने को कहा है. बताया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने पत्र के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ प्रदान करेन के लिए 75 प्रतिशत उपस्थित छात्र-छात्राओं के त्रुटिहीन आंकड़े की सूची ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश था. फिर भी शेष बचे त्रुटिहीन छात्र-छात्राओं के आंकड़ों को अबतक ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. बताया गया है कि जिले के 3304 विद्यालयों के एक लाख 9 हजार तीन सौ 83 बच्चों के त्रुटिपूर्ण डाटा सुधार को भेजा गया गया था. जिसमें से 75780 बच्चों का डाटा सुधार दिया गया है. वहीं अभी भी 33603 बच्चों का आंकड़ा त्रुटिपूर्ण है. कहा गया है कि पोर्टल पर दो प्रकार की विसंगति परिलक्षित हो रही है. दो से अधिक छात्र-छात्राओं की स्थिति में उनके माता-पिता का वैसा खाता संख्या को संबद्ध किया जाएगा जो पूर्व से छात्र-छात्राआं के खाता संख्या में संबद्ध नहीं हो. यदि किसी पिता को तीन संतान हैं तो दो संतानों का पिता के खाता संख्या से टैग किया जाएगा. वहीं तीसरी संतान को मता के खाता से टैग किया जाएगा तभी डीबीटी का लाभ मिल सकेगा. वर्ग प्रथम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को विभाग की ओर से निर्धारित वर्ग के सापेक्ष ही जन्म तिथि का अंकन किया जाएगा। अन्यथा वर्ग के सापेक्ष उम्र निर्धारित नहीं होने की स्थिति में डीबीटी के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel