मधुबन. राजेपुर में सशक्त युवा दल के समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव,सीआईएसएफ के जवान जन्मेजय सिंह व विकास कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलन व मां भारती के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया. विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि देश की सीमा पर हमारे सैनिकों की सजगता के कारण भारत सुरक्षित व मजबूत स्थिति में है.हमारे सुरक्षाबलों के प्रति हम सभी के पूरा सम्मान होना चाहिये. इस दौरान सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. क्वीज में सफल सुनील कुमार, शिवम कुमार और दीपक कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.मौके पर लल्लू सिंह,लालबाबू सर्राफ, संदीप साल्वी,सुभाष चौरसिया,सुमित जायसवाल,राज जायसवाल, दीपक कुमार,कमल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है