23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: रक्सौल हवाई अड्डा शुरू होने से घटेगी काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ की दूरी

सीमावर्ती शहर रक्सौल के लोगों के हवाई उड़ान का सपना जल्द पूरा होने वाला है.

Motihari: रक्सौल: सीमावर्ती शहर रक्सौल के लोगों के हवाई उड़ान का सपना जल्द पूरा होने वाला है. इसको लेकर जो भी परेशानियां थी, वह धीरे-धीरे खत्म हो रही है. इसी कड़ी में जहां जनवरी में ही बिहार सरकार ने रक्सौल हवाई अड्डा के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को कैबिनेट से मंजूरी दे दी थी तो अब भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यहां से हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में आवश्यक पहल शुरू कर दी है. इसको लेकर स्पिरिट एयर को लेटर ऑफ इंटेट जारी किया गया है. जिसमें रक्सौल से बिहटा (पटना) व रक्सौल से वाराणसी के बीच विमान सेवा शुरू करने की सहमति दी गयी है. इसके बाद स्पिरिट एयर के द्वारा यहां पहले चरण में रक्सौल से इन हवाई सेवाओं को शुरू करने को लेकर आवश्यक पहल शुरू कर दी है. जमीन अधिग्रहण के बाद यहां रन-वे और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम शुरू होगा. स्पिरिट एयर के हवाले से जनसंपर्क अधिकारी नेहा सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार के नागरिक उड्डन मंत्रालय की प्रमुख क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) एवं बिहार सरकार के सहयोग से बिहार राज्य के लिए पहली विमान संचालन योजना की घोषणा कर रहे है. यह रणनीतिक पहल भारत सरकार के उस सोच के अनुरूप है, जिसका उदेश्य हवाई यात्रा को आम नागरिकों के लिए सुलभ बनाना और पिछड़े क्षेत्रों में क्षेत्रीय विकास को गति देना है.नेहा सिन्हा ने बताया कि बिहार में आगामी क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत विमान संचालन के लिए स्पिरिट एयर के बेड़े में आइएलैंडर बीएन2टी-4एस तथा किंग एयर250 जैसे विमानों को शामिल किया है. पहले चरण में संचालन की शुरूआत रक्सौल के साथ-साथ वीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मिकीनगर व बिहटा शामिल है. रक्सौल से बिहटा व वाराणसी के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी. जिससे रक्सौल का सीधा संपर्क पटना से होगा तथा वाराणसी से देश के महानगर दिल्ली, मुबई, अहमदबाद, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई जैसे महानगरों से सीधी कनेक्टिविटी होगी. वाराणसी से रक्सौल की सीधी हवाई सेवा होने से काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ की दूरी कम होगी और लोग कम समय में इन दोनों तीर्थ स्थान का दर्शन कर पायेगें. उन्होंने बताया कि उक्त एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने के साथ ही बिहार के युवाओं को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा. जिसमें एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टॉफ से लेकर अन्य कार्यों के लिए कुशल युवाओं की भर्ती की जायेगी. विमान सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़वा मिलेगा, निवेश में बढ़ोतरी होगी तथा क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि बिहार के यह केवल एक एयरलाइन योजना नहीं है, बल्कि यह एक मजबूत, समावेशी और प्रगतिशील बिहार की नींव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel