Motihari:
मोतिहारी.
सदर प्रखंड शहरी और ग्रामीण क्षेत्र स्थित सभी सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड के प्रत्येक प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालय को बिजली और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ₹50,000 की राशि स्वीकृत की है.इस संबंध में बीआरसी शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राशि का उपयोग विद्यालय परिसरों में बिजली कनेक्शन, वायरिंग, पंखा या लाइट की मरम्मत व स्थापना तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु किया जाएगा. बीईओ ने बताया कि विद्यालय प्रधानों के माध्यम से इस कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा कराना सुनिश्चित करना है. कार्य पूर्ण होने के उपरांत प्रमाणित प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. यहां बता दे कि 27 प्रखंड में करीब 3 हजार से अधिक स्कूल है. जिसमें मोतिहारी शहरी व ग्रामीण विद्यालयों में बिजली और पेयजल सुविधा के लिए 375 को 50 हजार प्रति स्कूल के हिसाब से करीब पौने दो करोड़ रूपया विभाग का खर्च होगा. मोतिहारी शहरी क्षेत्र में 110 विद्यालय और ग्रामीण क्षेत्र में 265 में प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय शामिल है.– बच्चों को मिलेगा लाभ
शिक्षा विभाग की इस पहल से जिले के हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। लंबे समय से कई स्कूलों में पेयजल और बिजली की समस्या बनी हुई थी, जिससे बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों पर असर पड़ रहा था. अब इन समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है. स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे सरकारी स्कूलों की स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है