Motihari: रक्सौल. शहर के भारतीय राजदूतावास परिसदन परिसर में स्थित राजदंडी हनुमान मंदिर में नागपंचमी को लेकर मेला का आयोजन किया गया. वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत नागपंचमी के दिन हनुमान मंदिर में मेला आयोजित किया जाता है. इस दौरान मंगलवार की अहले सुबह से ही भक्तों के यहां पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था. सुबह से लेकर दोपहर तक महिलाएं यहां पूजा पाठ को लेकर पहुंचती रही. भीड़ के कारण दर्शन करने के लिए भक्तों को यहां घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. दिन भर पूजा पाठ के बाद शाम के समय अलग-अलग अखाड़ा के लोग गोल लेकर मंदिर परिसर में पहुंचे और धाजा बदलकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की. हनुमान मंदिर में आयोजित मेला को लेकर प्रशासन भी काफी सक्रिय नजर आयी और मेले की व्यवस्था को संभालने में हरैया थाना के साथ-साथ जिला से आए अतिरिक्त पुलिस बल व एसएसबी के जवान मुस्तैद दिखे. मंदिर के पुजारी महंत अजय उपाध्याय ने बताया कि 10 हजार से अधिक लोग यहां मंगलवार को दर्शन के लिए पहुंचे है. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. नागपंचमी मेला को लेकर रक्सौल कस्टम से लेकर मंदिर परिसर तक दर्जनों की संख्या में फुटकर दुकान लगे थे, जहां लोग अपने पसंद का समान खरीद रहे थे. वहीं इसके आसपास झूला भी लगाया गया था, जहां बच्चे मस्ती करते देखे गए. दूसरी तरफ महावीरी झंडा के जुलूस को लेकर प्रशासन काफी सजग दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है