Motihari: कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.घटना उस समय हुई जब देवरिया से कांवर यात्रा पर निकले श्रद्धालु पिकअप वाहन पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला कांवरिया ट्रक की चपेट में आकर कुचली गयी. उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृत महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक तथा पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. टीम में एसआई सतीश सुमन और चालक राजेश कुमार सिंह शामिल रहे. पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी है. घटना से कांवरियों में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है