23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बनियापट्टी के राजन हत्याकांड में नौ बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज

शहर के बनियापट्टी मोहल्ला के रहने वाले राजन कुमार हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

Motihari: मोतिहारी.शहर के बनियापट्टी मोहल्ला के रहने वाले राजन कुमार हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मृतक के पिता अरुण कुमार के आवेदन पर नगर थाना में नौ बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. अरुण ने हेनरी बाजार तेलियापट्टी के राजा सिंह, विश्वास जायसवाल, अमन कुमार साहु, अनमोल साहु, सागर कुमार, यश कुमार, गांधी नगर रमना के रवि कुमार, छतौनी बरियारपुर के चंदन कुमार व हेनरी बाजार के विशाल जायसवाल को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि महावीरी झंडा के अखाड़ा शोभा यात्रा में राजन अपने चचेरे भाई राहुल राज व दोस्त सोनू राज के साथ गया था. निर्धारित रास्ते से होकर अखाड़ा 10.30 बजे रात को ज्ञानबाबु चौक पर पहुंचा, जहां पूर्व सुनियोजित ढंग से उक्त आरोपियों चाकू व लाठी-फट्ठा से मार उसकी हत्या कर दी. राहुल व सोनू ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की. सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. एसआईटी की टीम ने आरोपियों के घर दस्तक दी, लेकिन सभी आरोपी घर से फरार मिले. फरारी की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. इधर पुलिस ने भी अपने बयान पर मुख्य आरोपी राजा की मां संगीता देवी व पत्नी खुशबू सिंह के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने व आरोपी को भगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दोस्त ने भरी राजा की कान, आवेश में आकर राजन के सीने में घुसेड़ दिया चाकू

मोतिहारी . शहर के ज्ञानबाबू चौक पर मंगलवार की रात महावीरी झंडा के अखाड़ा शोभा यात्रा में सब कुछ ठीक चल रहा था. बनियापट्टी के राजन से तेलियापट्टी के राजा की मुलाकात हुई. दोनों अच्छे दोस्त की तरह मिले. एक दुसरे का हालचाल पूछा. कंधे पर हाथ रख थोड़ी दूर आगे बढे, जहां राजा ने कहा कि आज मेरे तरफ से कोल्ड ड्रिक व चाय सभी को पिला दो. किसी ने कोल्ड ड्रिक तो किसी न चाय की चुस्की ली. फिर सभी अखाड़ा में व्यस्त हो गये. इसी दौरान राजा के एक दोस्त ने उसकी कान भरी, कहा कि राजन तुमको गाली दे रहा है. बस क्या राजा आवेश में आ गया, उसके बाद सहयोगियों के साथ मिल राजन के सीने में चाकू घोंप व लाठी-फट्ठा से मार उसकी जान ले ली. राजन के साथ अखाड़े में गये उसका दोस्त साेनू ने गुरुवार को प्रभात खबर से आंखों देखी घटना से अवगत कराया. उसने बताया कि जब राजा अपने दोस्तों के साथ राजन के गले में लगे गमछा को पकड़ ले जा रहे थे तो उसने पुलिस को (नाका नम्बर 2) को फोन भी किया. पुलिस ने आकर झगड़ा भी छुड़ा दिया, इस दौरान रवि नामक युवक ने पुलिस से कहा कि कुछ नहीं हुआ है सर, हमलोग आपस में बातचीत कर रहे हैं. पुलिस को उसने गुमराह कर दिया, उसके बाद पुलिस के जाने पर राजन को चाकूमार मौत के घाट उतार दिया. उसने यह भी बताया कि चाकू मारने में राजा संग उसका साला व एक अन्य ने मारा, जबकि कुछ लोग उसपर लाठी व फट्ठा बरसा रहे थे.

राजन के घर से दुसरे दिन भी निकल रही थी सिसकियां, गहरे सदमे में है मां

मोतिहारी . शहर के बनियापट्टी मोहल्ला स्थित नन्हकी धाजा के सामने राजन के घर से दुसरे दिन भी सिसकिया निकल रही थी. राजन की मौत से उसकी मां किरण देवी गहरे सदमे में है. कहा बार हो राजन, यह करते हुए कभी कलेज पीट-पीट कर रो रही है तो बाकि समय सिसकियां भर रही है. वहीं पिता अरूण उतरी पहने दरवाजे पर बैठे थे. साथ में राजन का बड़ा भाई जितेंद्र सहित मोहल्ले के कुछ लड़के खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. जितेंद्र से घटना के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि पहली बार नोकझोंक होने पर मुझे अनहोनी की आशंका हो गयी थी. राजन से कहा भी अब घर चलो, लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी. कहा कि आप जाइये, हमलोग पीछे से आते है. इस बीच दुश्मनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. उसने यह भी बताया कि राजन समाजिक व धार्मिक कामों में बढचढ कर हिस्सा लेता था. बढती लोकप्रियता के कारण वह कुछ लोगों की आंखों में खटकने लगा था. राजा से पैसे की लेनदेन के विवाद के संबंध में पूछने पर बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. वह लाइट डेकोरेशन के काम से अच्छा-खासा कमाता था. उसकी कमाई से ही पूरा घर चलता था. उसने बताया कि राजन की मौत के बाद पूरा परिवार बिखर गया. वह भाईयों में सबसे छोटा व चहेता था. जितेंद्र ने प्रशासन से उचित सहायता राशि देने की मांग की, ताकि उसका परिवार चल सके. पिता बिजली मिस्त्री है., लेकिन उनकी उम्र अब काम करने लायक नहीं रही.

आरोपी राजा का मोहल्ला दूसरे दिन भी पुलिस छावनी में रहा तब्दील

मोतिहारी . राजन हत्याकांड के आरोपी राजा सिंह का तेलियापट्टी मोहल्ला दुसरे दिन भी पुलिस छावनी में तब्दील था. राजा के आवासीय परिसर से लेकर बाहर तक व मुख्य सड़क पर पुलिस की कड़ी पहरेदारी थी. बाजार की दुकानें सामान्य दिनों की तरफ खुली थी, लेकिन सड़कों पर लोगों का आवाजाही कम था. ड्यूटी में तैनात एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए ड्यूटी लगी है. दंगारोधी दस्ते की टीम भी इलाके में गश्त लगा रही थी. पिपराकोठी के सीओ को बतौर दंडाधिकारी तैनात किया गया था. जबकि मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार भी पूरी चौकसी बरतते दिखे. उन्होंने कहा कि शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगी है. स्थिति समान्य है, लेकिन इस इलाके की हरेक गतविधियों पर नजर रखी जा रही है.राजा के आवासीय कैम्पस में जली बाइक व कुछ समान मंगलवार रात व बुधवार के दिन हुए हिंसक वारदातों की गवाही दे रहा था.राजन की हत्या से नाराज मोहल्ले के लोगों ने राजा के दरवाजे पर लगी चार चक्का गाली व स्कूटी के साथ उसके दो पालतू कुत्तों को भी जला दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel