Motihari: मधुबन. बंजरिया गांव स्थित मंदिर से पहले ट्रैक्टर गैराज के संचालक हत्याकांड में अपाचे सवार तीन बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन मृतक के पुत्र शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाने के डुमरी कटसरी वार्ड नम्बर 09 निवासी मो.समीर के आवेदन पर दर्ज की गयी है. मृतक के पुत्र समीर ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि उसके पिता बाइक से मधुबन गैराज से घर आ रहे थे.इसी दौरान सामने से अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया.उसके पिता के सीने में एक व पेट में दो गोलियां लगी.जिससे उसके पिता की मौत हो गयी हैं.थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एसआइटी गठित : एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना के उद्भेदन व बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये पकड़ीदयाल एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.एसआईटी में थानाध्यक्ष संजीव मौआर, राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, गड़हिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार को शामिल किया गया है.एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर एकत्रित किया साक्ष्य: मुजफ्फरपुर से आयी एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य एकत्रित किया है.घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्यों को जांच के लिये टीम अपने साथ लेकर गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है