Motihari: सिकरहना.ढाका बिजली पावर सब स्टेशन में शनिवार को ब्रेकर फटने से अचानक लगी आग काफी बिस्फोटक रुख अख्तियार कर लिया. घटना से पीएसएस के आठ लाख की कई मशीनें जल कर क्षतिग्रस्त हो गया, जिनमें एक 10 केवीए का ट्रांसफॉर्मर तथा भीसीबी मशीन शामिल हैं . बिजली कर्मियों ने बताया कि ब्रेकर फटने से उसका मालवा ट्रांसफॉर्मर से जा टकराय जिसके कारण ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गई और उससे तेल रिसने लगा. तेल रिसने के साथ ही वहां आग पकड़ लिया जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया..आग की विकरालता को देख कई अग्निशामक वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया. करीब पौन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.घटना से करीब चार घंटे तक बिजली बाधित रही.बाद में विद्युत कर्मियों ने वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली आपूर्ति सुचारू किया. सहायक अभियंता विकास ने बताया कि अगलगी की घटना में करीब आठ लाख की मशीनें खराब हो गई हैं. फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है