Motihari: रक्सौल. असहाय महिलाओं के उत्थान को लेकर काम कर रही संस्था माहेर ममता निवास शनिवार को युवा समाजसेवी किशु श्रीवास्तव के द्वारा यहां आवासित महिलाओं को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी. माहेर ममता निवास के स्थानीय प्रबंधक विरेन्द्र कुमार ने बताया कि युवा व्यवसायी किशु श्रीवास्तव समय-समय पर बिना किसी आयोजन के यहां आते है और माहेर परिवार के सदस्यों के साथ अपना समय बिताते है. इसी कड़ी में शनिवार को यहां पर रहने वाली माता-बहनों को भोजन कराया गया है. वहीं किशु श्रीवास्तव ने बताया कि माहेर ममता निवास में मानवता की सेवा होती है, मानवता की इस प्रकार की सेवा मैंने कहीं और नहीं देखी है. इस लिए समय-समय पर महिलाओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाती है. उन्होंने लोगों से भी यह अपील की कि माहेर ममता निवास में समय-समय पर सहयोग देकर संस्था को मदद करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है