Motihari: मोतिहारी.बारिश को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी के लिए सौ सदस्यीय क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है, ताकि जल जमाव की स्थिति में क्यूआरटी टीम के मदद से चार घंटे के अंदर जल निकासी किया जा सके. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम में 46 वार्ड है, जिसमें 10 से 15 ऐसे वार्ड है, जहां बारिश के बाद जल जमाव हो जाता है. वहीं कई घरों में पानी भी प्रवेश कर जाता है. इसको ले टीम का गठन किया गया है. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया किबारिश की स्थिति में जाम नाला की सफाई के लिए विभिन्न वार्डों में 80 मजदूरों का एक टीम गठन किया गया है. एक टीम को विभक्त कर जल जमाव की स्थिति के अनुसार विभिन्न टुकड़ों में मुहल्लों में भेजा जायेगा. इसके अलावा चार क्यूआरटी टीम जो सेक्शन मशीन, जेसीबी सहित अन्य उपकरणों से लैश होगा, जिसमें 20 सदस्य शामिल है. एक बड़ा सेक्शन मशीन होगा और सात छोटा सेक्शन मशीन होगा, जो जल जमाव की निकासी करेगा. इसके अलावा नगर निगम में छोटे-बड़े दस पंप है, जिसके संचालन के लिए भी दस कर्मियों को लगाया गया है. नगर निगम का उद्देश्य है कि आवासीय, व्यवसायी क्षेत्र व प्रधान पथ या मुहल्लों को जोड़ने वाले मुख्य सड़क को जल जमाव से चार घंटे के अंदर मुक्त किया जाए. वैसे अभी भीषण बारिश नहीं हुयी है, जिसके बावजूद नगर निगम की सौ सदस्यीय क्यूआरटी टीम 24 घंटे जल निकासी के लिए अलर्ट मोड में रहेंगे. विशेष रूप से सेक्शन मशीन से लैश चार टीम, प्रत्येक टीम में पांच सदस्य होंगे, रात-दिन जल निकासी करेंगे अगर वैसी स्थिति पैदा हुई.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर निगम क्षेत्र में बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुयी तो चार घंटे में निकासी की व्यवस्था होगी. इसके लिए 100 सदस्यीय क्विक रिस्पांस टीम 24 घंटे कार्य करेंगी. टीम को सेक्शन मशीन, पंप सेट व अन्य संसाधनों से लैश किया गया है.सौरभ सुमन यादव, नगर आयुक्त, मोतिहारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है