Motihari:मोतिहारी. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वीकृत 38 योजनाओं का शिलान्यास बुधवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा और सांसद राधामोहन सिंह के द्वारा किया गया. सभी योजनाओं का अनुमानित लागत करीब 16 करोड़ 16 लाख 21 हजार आठ सौ पैंतीस रुपए की है. इन योजनाओं में प्रमुख रूप से सड़क निर्माण, नाला निर्माण एवं 5 पार्कों का विकास कार्य शामिल है. महापौर प्रीति कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजनाएं नगर क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाएंगी और नागरिकों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित वातावरण प्रदान करेंगी. कहा कि वह मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के संपूर्ण एवं सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं. कार्यक्रम डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित नगर निगम के सभी पार्षदगण भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है