Motihari : मोतिहारी. गांधी मैदान में पीएम के कार्यक्रम को लेकर चार पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. एनएच जीरो माइल से कचहरी की तरफ आनेवाली वाहन के लिए हवाई अड्डा मैदान व चीनी मील मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. बलुआ से इंट्री करने वाली गाड़ियों को इवीएम वेयर हाउस के पास खाली मैदान में पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जायेगा. इसके अलावे शहर से आनेवाली वाहनों को जिला स्कूल मैदान में पार्क की जायेगी. वहीं माननीय व वरीय अधिकारियों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग के लिए जगह चिन्हित किया गया है. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि जिला स्कूल मैदान में पार्किंग को लेकर पहुंच पथ बनाने का काम तेज गति से किया जा रहा है. फिलहाल मिट्टी डालने के साथ ईंट सोलिंग की जायेगी. कहा कि जिला स्कूल में इंट्री के लिए मुख्य पथ निर्माण के साथ गेट बनेगा. शहर के मुख्य पथ से जिला स्कूल भवन गेट व खेल मैदान तक पहुंच पथ बनाने की योजना है. नगर आयुक्त ने कहा कि इस पथ का पीसीसी निर्माण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है