रक्सौल . लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के द्वारा रक्सौल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक रविवार की सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक कैंप लगाकर 160 रेल यात्रियों के आंख की जांच की गयी. इसके अलावा सुगर और ब्लड प्रेशर की भी जांच की गयी. जिनको कुछ समस्या थी उनको चिकित्सीय परामर्श क्लब के ही सदस्य डॉ. सुशील कुमार सिंह द्वारा दिया गया. जांच में 15 यात्री को विशेष चिकित्सीय परामर्श साथ ही जीवनशैली एवं खान पान के बारे में बताया गया. कैंप को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष बिमल सर्राफ के साथ सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार, जोनल चेयरपर्सन लायन शंभू प्रसाद चौरसिया, लायन डॉक्टर सुशील कुमार सिंह, लायन डॉक्टर राजीव रंजन कुमार, लायन गणेश धानोठिया, लायन पवन किशोर कुशवाहा, लायन नारायण रुंगटा, लायन राजू गुप्ता, लायन साइमन रेक्स, लायन बसंत जालान, लायन पंकज बरनवाल, लायन रमेश रौनियार की भूमिका सराहनीय रही. एसआरपी हॉस्पिटल,लक्ष्मीपुर के निदेशक क्लब के ही सदस्य लायन संजय गुप्ता के द्वारा हॉस्पिटल की अनुभवी जांच टीम जिसमें तनवीर हसन,निखिल कुमार,प्रियंका कुमारी एवं रेखा कुमारी के द्वारा जांच में सहयोग किया गया. मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है