Motihari: मोतिहारी.मेहसी थाने के मरूआबाद का रहने वाला गैंगस्टर मुकेश पाठक अपने दो सहयोगियों के साथ पकड़ा गया. वह कुछ माह पहले दर्जनों हत्या, रंगदारी व लूट मामले में जेल से जमानत पर छुटा था. उसपर जमीन पर कब्जा व रंगदारी का ताजा मामला दर्ज हुआ, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मुकेश सहित उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त हुई है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुकेश के साथ मेहसी रजुआ बखरी के अविनाश गिरि तथा मंझन छपरा के धीरज कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि मेहसी नेयामतगंज के रंजित कुमार ने मुकेश सहित उसके सहयोगियों के विरुद्ध मेहसी थाने में जमीन पर कब्जा करने, भाई व भतीजों को अगवा कर मारपीट तथा रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रंजित ने आरोप लगाया है कि मुकेश के इशारे पर उसके गिरोह के बदमाशों ने बाेलेरो व बाइक सवार हो खेसारी चाैक स्थित सेंट्रल बैंक के सामने पहुंचे, जहां से उसके भाई अर्जुन प्रसाद व भतीजा अभिषेक कुंमार को बोलेरो से अगवा कर मुकेश के मरूआबाद स्थित घर पर ले गये. वहां दोनों के साथ मारपीट की गयी. थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद चकिया डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. पुलिस टीम ने गुरुवार की रात छापेमारी कर मुकेश पाठक सहित उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया गया है. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में चकिया डीएसपी के साथ चकिया इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, मेहसी थानाध्यक्ष सानू गौरव, जयबजरंग थाना के प्रभारी अफजल रजा, चकिया थानाध्यक्ष गौरव कुमार, मेहसी थाना के दारोगा कुमारी शालिनी भूषण, कन्हैया कुमार, कौशल कुमार, पिपरा थाना के दारोगा बबन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. उत्तर बिहार के विभिन्न थानों में मुकेश पर हत्या व रंगदारी के 22 मामले हैं दर्ज मेहसी मरूआबाद के रहने वाले गैंगस्टर मुकेश पाठक पर उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के थानों में हत्या व रंगदारी के 22 मामले दर्ज है. दरभंगा के डबल इंजीनियर मर्डर केस उसमें सबसे चर्चित घटना है. रंगदारी के लिए दो इंजीनियरों की एक साथ गोली मार हत्या की घटना से पूरा बिहार दहल गया था. पूर्वी चम्पारण के मेहसी, कल्याणपुर, मुफस्सिल, दरभंगा के बहेड़ी थाना में हत्या के दो, सीतामढी के रून्नीसैदपुर,बेलसंड व बैरगनिया थाना में चार, शिवहर के गोपालगंज के भी विभिन्न थानों में उसपर हत्या व रंगदारी का मामला दर्ज है. उसने संतोष झा के साथ मिल अपराध जगत में अपना काफी दबदबा बनाया था. आपसी विवाद में संतोष झा की सीतामढी कोर्ट में हत्या कर दी गयी. उसकी हत्या में मुकेश का ही नाम आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है