Motihari: मोतिहारी . विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा साइकिल रैली निकाली गई. स्थानीय गांधी स्मारक के सामने साइकिल रैली को मुजीब गर्ल्स प्लस टू स्कूल प्रधानाध्यापक राजकुमार चौधरी, मंगल सेमिनरी प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक डाॅ उमेश कुमार, प्रभावती गुप्ता प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक जावेद अख्तर खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद साइकिल रैली स्टेशन रोड, जानपुल चौक होते हुए ज्ञानबाबू चौक पहुंचकर समाप्त हुई. रैली के दौरान खिलाड़ियों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने, बेहतर स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाने पर जोर दिया और नारे लगाए. रैली को रवाना करने के दौरान मुजीब गर्ल्स स्कूल के शिक्षक डॉक्टर सुनील सिंह, शिक्षक जितेन्द्र यादव, लिपिक रंजीत कुमार, बीआरपी शकील अहमद जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा सहित कई साइक्लिस्ट व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है