बंजरिया. थाना परिसर में रविवार को गुंडा परेड का आयोजन किया गया. अध्यक्षता थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने की. मौके पर चार लोग उपस्थित हुए. इसमें ऐसे आरोपितों ने थाना पर आकर हाजिरी लगाई जिनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज है. इसमें उन लोगों का नाम दर्ज है जो पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे थे और जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. पुलिस को संदेह है कि फिर से वे ऐसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. ऐसे लोगों से उनकी दैनिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की गई. उनके चरित्र का सत्यापन कराया गया. इसका उद्देश्य क्षेत्र में अपराध की घटनाओं को रोकना है और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है. थानाध्यक्ष श्री महतो ने सभी को कड़े शब्दों में बताया कि आप लोग समाज के मुख्य धारा में जुड़कर अपने बच्चों को शिक्षित करें और पूर्व की सारी गतिविधियों से त्याग कर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें. थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के वैसे लोगों को बुलाया गया था जिनका थाना में गुंडा रजिस्टर में नाम अंकित है. सभी लोगों को बुलाकर समाज के मुख्य धारा में जुड़कर सामाजिक कार्यों में योगदान देने एवं बच्चों को शिक्षित करने एवं इज्जत से कामकाज कर परिवार चलाने की बात कही गयी है. मौके पर थानाध्यक्ष के अलावे एएसआई बालिस्टर यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है