22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : देवघर व सुल्तानगंज के लिए शीघ्र शुरू होगी सरकारी बस सेवा

कांवड़ियों के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम रविवार से सुल्तानगंज एवं देवघर के लिए सरकारी बस सेवा प्रारंभ कर रही है. इसके लिए मोतिहारी बस डिपो में बस आ चुकी है.

Motihari : मोतिहारी. कांवड़ियों के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम रविवार से सुल्तानगंज एवं देवघर के लिए सरकारी बस सेवा प्रारंभ कर रही है. इसके लिए मोतिहारी बस डिपो में बस आ चुकी है. एक बस इधर से जायेगी और वहीं दूसरी बस देवघर से मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेगी. दोनों बसे डीलक्स बस होगी. बस में टू-बाइ-टू 43 पुश बैक सीट है. सभी सीटों के पास मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है. मोतिहारी से देवघर का भाड़ा 445 रुपया रखा गया है. यात्रियों को जलाभिषेक के लिए पवित्र गंगा जल भरने की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह बस सुल्तानगंज होते हुए देवघर जाएगी. वहीं देवघर से यह बस सीधे मोतिहारी डिपो के लिए प्रस्थान करेगी. परिवहन डिपो मैनेजर पुष्पा सिन्हा ने बताया कि गाड़ी आ गयी है. आज देर शाम तक परमीट मिल जाने की उम्मीद है. उसके बाद गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. बस डिपो मैनेजर ने बताया कि अभी बस की टाइमिंग फिक्स नहीं की गयी है, लेकिन इधर से वह आठ-नौ बजे के बीच सुल्तानगंज एवं देवघर के लिए प्रस्थान करेगी. बताया कि रविवार को हरहाल मं यह सेवा शुरू कर दी जाएगी, ताकि कांवड़ियां रविवार को जल उठाकर सोमवार को देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक कर सके. बताया कि अच्छा रिस्पॉस मिलने के बाद बसों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है. बस डिपो के एकाउंटेंड उज्जवल कुमार शर्मा ने बताया कि कावड़ियों के लिए बुकिंग शुरू कर दी गयी है. ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों ही सुविधाएं दी गयी है. भक्त यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग करा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel