23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के राज्यपाल की सुरक्षा में सेंध, पिता की जगह वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था बेटा, एसपी ने मामले पर लिया संज्ञान…

Governor Security Lapse: मोतिहारी से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी की खबर आ रही है. बता दें कि राज्यपाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी सुरक्षा में चूक हो गई.

Governor Security Lapse: मोतिहारी से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी की खबर आ रही है. बता दें कि राज्यपाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी सुरक्षा में चूक हो गई. यहां एक शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर ड्यूटी करते पकड़ा गया. पूछताछ में जानकारी मिली कि युवक अपने पिता की जगह ड्यूटी कर रहा था और पुलिस वालों के साथ सेल्फी भी ली थी.

बता दें कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर मंगलवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. उनकी सुरक्षा में तैनात एक फर्जी चौकीदार वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था. वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जबकि राज्यपाल का जहां दौरा होता है वहां कई लेयर की जांच और सुरक्षा व्यवस्था होती है.

ये भी पढ़ें: बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों का भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन, देखें इस लिस्ट में कौन-कौन है शामिल…

किसकी वर्दी पहनकर कर रहा था ड्यूटी ?

जानकारी के अनुसार घोड़ासाहन थाना के सपहा में तैनात चौकीदार रामजतन यादव की ड्यूटी राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी. लेकिन, उनकी जगह उनका बेटा वर्दी पहनकर सुरक्षा में तैनात हो गया. ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपने पिता का वर्दी पहन अक्सर वीडियो बनाया करता है या फोटो डालते रहता है. हद तो तब हो गई जब वो वर्दी पहनकर राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात हो गया.

एसपी ने लिया संज्ञान, जांच कर होगी कार्रवाई

पुलिस की यह लापरवाही जब सामने आई तो हड़कंप मच गया. मोतिहारी के एसपी कांतेश मिश्रा इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि पिता की जगह वर्दी पहन ड्यूटी कर रहे जयप्रकाश अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सेल्फी डाली. उसके बाद यह मामला सामने आया.

ganga का बढ़ता जलस्तर लोगों के लिए बन रहा समस्या

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel