Motihari: कोटवा. प्रखंड के राजापुर पंचायत में शनिवार को शहीद कॉमरेड नगीना सिंह की 36 वां शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर उनके आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, राजनीतिक प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि कामरेड नगीना सिंह ने अपने जीवन प्रयत्न हमेशा गरीब,मजदूर व किसानों की हक की लड़ाई लड़ते रहे. वे हमेशा सामंतवादी व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी. आज उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. कार्यक्रम को केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा,त्रिवेणी तिवारी,पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा समाज के सभी वर्गों को साथ लाने के प्रयास को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस अवसर पर सीपीआई सहित कई दलों के नेता व गणमान्य लोगों ने भाग लिया. इस दौरान लोगों ने ”कॉमरेड अमर रहें” के नारे लगाए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन रामायण सिंह ने किया. वही कार्यक्रम को सफल आयोजन स्वर्गीय नगीना सिंह के पुत्र सह जदयू नेता संजय सिंह द्वारा कराया गया. मौके पर डॉ शंभूशरन सिंह, मकेश्वर सिंह, अमरेंद्र सिंह,सुनील भूषण ठाकुर,राजकिशोर ठाकुर,बाबासाहेब,शहजाद बाबू,मुक्ति सिंह,कृष्ण पटेल,बीटू पासवान,भरत राय, बाबूलाल राय,निजामुद्दीन खां,अवधेश सिंह,सजावल राम,हरेंद्र तिवारी,गया प्रसाद समेत बड़ी संख्या में नेता व गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है