Motihari: मोतिहारी. सदर अंचल के सिरसामाल पंचायत के मछहा गांव में एक मई को अचानक से आग लग गयी. जिसमें दर्जनों लोगो का घर जलकर राख हो गया. स्थानीय मुखिया राजकुमारी देवी के प्रतिनिधि रामाधार राम ने बताया कि घर जलने घर में रखे सामान जैसे बर्तन, कपड़ा सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी है. राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार ने बताया कि आग खाना बनाने के दौरान लगी है, जितने भी लोगों के घरों में क्षति हुयी है उसकी रिपोर्ट बनाकर सौप दी गयी है. उसने बताया है कि तीन आवासीय और तीन गैर आवासीय घर जला है सहित अन्य शामिल है. कर्मचारी ने बताया कि जिन व्यक्ति का घर जला है उसको हर संभव मदद पहुंचाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है