Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के चैलाहां टाल वार्ड नंबर – 12 में मंगलवार संध्या दो गुटों में हुए विवाद में दोनों तरफ के आधा दर्जन से अधिक लोगों घायल है. सभी घायलों का इलाज अलग – अलग जगहों पर चल रहा है. जबकि घटना में एक युवक (40) बाईक मिस्त्री अब्बास अंसारी का चाकू लगने से मंगलवार संध्या में ही निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घायलों में मृत अब्बास अंसारी का पिता मो. जुमन मियां, चचेरा भाई एबादुल अंसारी, पुत्र राजा आलम सहित अन्य शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष के नंदकिशोर सहनी, कामेश्वर कुमार उर्फ सेठ सहनी, जितेंद्र सहनी सहित अन्य शामिल बताए है. घटना में अब्बास अंसारी का मौत होने के बाद बंजरिया पुलिस ने एएसपी शिवम धाखड के नेतृत्व में तत्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के छह लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें चैलाहां टाल निवासी कामेश्वर कुमार उर्फ सेठ सहनी, नंदकिशोर सहनी, सिकन्दर सहनी, मोहन सहनी, जितेंद्र सहनी व मुकुल कुमार शामिल हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि घटना में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है