Motihari: रक्सौल. प्रखंड के भेलाही स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में बुधवार को विश्व की कल्याण व पानी की समस्या को लेकर हवन पूजन का आयोजन किया गया. हवन पूजन आचार्य दिनेश कुमार मिश्रा के द्वारा करायी गयी. इस दौरान दर्जनों लोगों ने मंदिर परिसर में हवन पूजन कर विश्व शांति व पानी की गहराती संकट से निजात के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए. आचार्य दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पेयजल संकट के कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हो गए है. 75 प्रतिशत से अधिक घरों में पानी का संकट हो गया है. जिसको लेकर आज वरूण देवता, भगवान श्रीकृष्ण, गणपति महाराज की पूजा अर्चना कर हवन किया गया है. ताकि लोगों को समस्या से समाधान मिल सके. मौके पर पंडित कृष्णा पांडेय, राजन पाण्डेय, रविकेश पांडेय, महंत पांडेय, जितेंद्र पाठक, रंजन दास, मदन बाबा, रंधीर गुप्ता, हैप्पी कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है