24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में झमाझम बारिश पर भारी पड़ी आस्था

श्रावण मास की चौथे सोमवारी पर अति प्राचीन सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ पड़ी. बारिश पर भी आस्था भारी पड़ी.

Motihari:अरेराज .श्रावण मास की चौथे सोमवारी पर अति प्राचीन सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ पड़ी. बारिश पर भी आस्था भारी पड़ी. देर रात से ही हल्की बारिश के बाद भी महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक के लिए लंबी कतार लगने लगी थी. महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि ने बताया विशेष योग व तिथि के आधार पर श्रद्धालुओं की कतार मंदिर परिसर से बरवां हनुमान मंदिर खजुरिया तक पहुंच चुकी थी. मालूम हो कि मध्य रात्रि एक बजे से महामंडलेश्वर रविशंकर गिरि, प्रधान पुजारी प्रमोद पांडेय, बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, थानाध्यक्ष विभा कुमारी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रथम पूजन के बाद अरघा लगाकर मुख्य पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.वहीं 02:00 बजे से जलार्पण शुरू हो गया है. इतनी बड़ी तादाद में जलार्पण के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी रही. इसके लिए अनुमंडल प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मंदिर प्रबंधन व सामाजिक कार्यकर्ता व एनसीसी के कैडेट्स द्वारा अतिरिक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी. देर रात से ही एसडीओ अरुण कुमार, एसडीपीओ रवि कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ पूरे गतिविधि और रूट लाइन का जायजा व मोनिटरिंग कर रहे थे. अनुमंडल पुलिस प्रशासन के मुताबिक श्रावण मास की चौथे सोमवारी सुबह से लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु सोमेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने की उम्मीद जताई गई. वही भारी वारिस में भी भीगते हुए श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयघोष करते हुए जलाभिषेक करने के लिए कतार में डटे रहे.इस दौरान सभी महिला, पुरुष, बच्चे बच्चियों में अंतिम सोमवारी पर भींगते हुए बाबा का जलाभिषेक करना किया गया. सभी पूजनोपरांत बारिश में ही सेल्फी लेकर जयकारे लगा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel