Motihari: मोतिहारी. सदर प्रखंड के बासमनपुर पंचायत में बुधवार को ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (एसएलडब्लूएम) का उद्घाटन किया गया. इस केंद्र का उद्घाटन पंचायत की मुखिया और बीसी (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के दौरान पंचायत मुखिया ने कहा कि इस केंद्र की स्थापना गांव की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे बासमनपुर पंचायत को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी. अब गांव का कचरा वैज्ञानिक तरीके से निपटाया जाएगा, जिससे गंदगी और बीमारियों से बचाव होगा. बीसी गणेश कुमार ने बताया कि केंद्र में ठोस कचरे को अलग कर खाद बनाया जाएगा और तरल कचरे का निस्तारण सुरक्षित ढंग से किया जाएगा. इससे पर्यावरण की रक्षा होगी और ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है