Motihari: मोतिहारी. नगर के बनियापट्टी में 18 वर्षों से संचालित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा मिसकॉट स्थित सूर्यवाला सदन में रविवार को अलौकिक रक्षा बंधन महोत्सव का आयोजन किया गया.इस त्योहार के आध्यात्मिक रहस्यों की जानकारी दी गयी. बीके मीना ने कहा कि पांच हजार वर्ष के सृष्टि चक्र के समापन के दौर में जब दुनिया पूरी तरह पतित और मूल्य विहिन हो जाती है तब परमपिता परमात्मा शिव बाबा गीता ग्रंथ में बताये गये धर्मग्लानि के समय अवतरित होकर पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधकर पावन बनाते हैं, इसी का यादगार द्वापर से रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जाता है. कहा कि अगर हम अपने को आत्मा समझेंगे तो हमारी दृष्टि वृत्ति पवित्र रहेगी. इस त्यौहार में बहन भाई की सुरक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांधती है. संचालन बीके अशोक वर्मा ने किया. इस दौरान सानवी वर्मा और आयूषी ने रक्षाबंधन पर अति सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।बीके करुणा ने पवित्रता का संकल्प कराया तथा कामेंट्री पर योग कराया. मौके पर डॉ. हेना चंद्रा,रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा विवेक,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ,बीके अनिता,बीके विभा ,बीके शिवपूजन आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. अतिथियों को मीणा दीदी ने इश्वरीय सौगात दिया तथा सभी भाई बहनों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके बेहतर एवं सुखमय जीवन की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है