23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: आंनगबाड़ी केंद्रों पर सोशल ऑडिट के तहत लोगों को दी गयी जानकारी

आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) का कार्य संपन्न हुआ.

Motihari: रक्सौल . प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) का कार्य संपन्न हुआ. विभाग के दिशा-निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों को बुलाया गया तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर मिलने वाली सुविधा और होने वाली गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इसकी जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी राखी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार साल में दो बार जून एवं सितंबर के महीना में सेविकाओं के द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों के साथ बैठक कर केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि लोगों को बाल विकास परियोजना से मिलने वाली सेवा का लाभ मिल सके और उन्हें इसके संबंध में जानकारी हो. इसी को लेकर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न हुआ है. इधर, शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 पर सोशल ऑडिट का काम सीडीपीओ कुमारी राखी की देखरेख में संपन्न हुआ. मौके पर एलएस ज्योति कुमारी, सेविका नीलम सिंह, एलएएस मारिया बेगम, मंजू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा रैंडम तरीके से सामाजिक अंकेक्षण की जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel