Motihari: मोतिहारी. इनरव्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन की टीम को वर्ष 2024 – 25 में किये गये बेहतर कार्य व समाज में सराहनीय योगदान देने के लिए 10 पुरस्कार और पांच प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. देवघर में आयोजित अवार्ड सेरेमनी और डिस्ट्रीक असेंबली में गोल के अनुसार जिले में किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी. जिलाध्यक्ष अलकनंदा बक्शी ने 10 पुरस्कार और पांच प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.क्लब की अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने बताया की वर्ष के शुरुआत में ही जिला से गोल मिल जाते हैं और उसी गोल के अनुसार सदस्य और वर्किंग टीम अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं. टीम की मेहनत कामयाब रही और कार्ययोजनाओं का सकारात्मक असर दिखा. बताया कि आगे भी इसी जज्बे के साथ टीम काम करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है