23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: डीएम ने प्रति सप्ताह 1000 कृषि विद्युत कनेक्शन देने का दिया निर्देश

पूर्वी चंपारण जिला विद्युत विभाग के तीनों डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं एवं कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई.

Motihari: मोतिहारी. समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में गुरुवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण जिला विद्युत विभाग के तीनों डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं एवं कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें किसानों को पटवन हेतु दिए जा रहे विद्युत कनेक्शन एवं बन रहे कृषि फीडरों की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि वर्तमान में औसतन 518 कृषि विद्युत कनेक्शन प्रति सप्ताह दिए जा रहे हैं, जिसे बढ़ाकर 1000 कनेक्शन प्रति सप्ताह किए जाने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. डीएम के द्वारा विद्युत विभाग के कनीय अभियंताओं, लाइनमैन एवं मिस्त्रियों को निर्देशित किया गया कि वे उपभोक्ताओं के फोन रिसीव करें एवं उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त, जहां-जहां तार , पोल और ट्रांसफार्मर की चोरी से विद्युत संरचना प्रभावित हुई है, वहां त्वरित मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति चालू की जाए. बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंह एवं नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel