Motihari: चिरैया.स्था नीय महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड के सभी 23 संकुल संसाधन केंद्रों के प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीईओ सरोज कुमार सिंह ने किया. बैठक दो पालियों में आयोजित की गई. जिसमें विभागीय कार्यों के तेजी से निष्पादन करने को लेकर एचएम को कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए. इस दौरान बीईओ श्री सिंह ने नव पदस्थापित प्रधान शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के प्रभार संबंधी मामलों की समीक्षा की. इसके अलावा विद्यालय शिक्षा समिति के गठन की जानकारी प्राप्त की गई. वही विद्यालय में वर्तमान में पदस्थापित शिक्षकों का ब्यौरा प्राप्त किया गया. उन्होंने विद्यालय परिसर एवं कार्यावधि में शैक्षणिक गतिविधियों की अनिवार्यता एवं अनुशासन बनाये रखने का सभी एचएम से आग्रह किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह, दयाशंकर पंडित, अरुण कुमार सुमन, संजय कुमार निराला, कार्तिक कुमार, पल्लवी प्रिया, विनोद कुमार, अखिलेश प्रसाद, प्रकाश कुमार सहित सभी विद्यालयों के एचएम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है