Motihari: रक्सौल . नहर चौक पर निर्माणाधीन पुल के पास डायवर्सन बनाने को लेकर विपक्षी दलों के द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद यहां लोहा का पुल बनाने की कवायद तेज हो गयी है. पुल का निर्माण कार्य पूरा होने तक लोगों की सुविधा के लिए लोहे का पुल बनाया जाएगा. इसको लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पटना में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक से मुलाकात कर कोइरीया टोला नहर चौक पर लोहे का पुल बनाने की बात कहीं. जिसपर एमडी श्री अशोक के द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. इधर, पुल निर्माण को लेकर जन सुराज की महिला नेत्री पूर्णिमा भारती ने शुक्रवार को पूर्वी चम्पारण के उप विकास आयुक्त को एक आवेदन देकर अनशन करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है